• Emergency Contact No.

    +91-7534-245839
  • Leave Your Feedback

    Click Here..
  • Jain Degree College
  • test

जैन महाविद्यालय भिण्ड

जैन महाविद्यालय भिण्ड जिले का प्रतिष्ठित महाविद्यालय है, जुलाई 1965 में श्री भदावर प्रान्तिक दिगम्बर जैन महासभा द्दारा स्थापित इस महाविद्यालय में कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य संकल्पों के अन्तर्गत स्नातक/स्नातकोत्तर विभागों में अध्ययन की व्यवस्था उपलब्ध है ।

वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर तथा कला संकाय में हिन्दी, अर्थशास्त्र सैन्य विज्ञान, समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएं है साथ ही व्यवसायिक पाठ्यक्रम पी.जी.डी.सी.ए. में अध्ययन की व्यवस्था है,बी.एससी में माइक्रोबायलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस तथा बी.कॉम में कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की व्यवस्था है ।

महाविद्यालय का अतीत गौरवशाली रहा है, महाविद्यालय की अपनी पहचान है, संस्था के कई छात्र देश व विदेश में महत्पूर्ण पदों पर कार्यरत रह कर सेवा कर रहे हैं ।

परीक्षा परिणाम जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ रहा है । महाविद्यालय के अनेक छात्रों ने विश्वविद्यालय प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है ।

राष्ट्रीय सेवा योजना एन.सी.सी. केडिट्स ने विगत वर्षों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर जिला व महाविद्यालय को गौरवान्वत किया है ।

महाविद्यालय के अनेक छात्र प्रतिवर्ष जीवाजी विश्वविद्यालय का खेलों में प्रतिनिधित्व करते हैं ।

If you're looking for a best education, then please contact us.