संस्था सर्वांगीण विकास एवं शैक्षिक गुणवत्ता के लिए प्रतिबध्द है अतः महावि|kलय के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित होकर विद्यार्थियों को समाज की विकासात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता हेतु तैयार करना है।
संस्था के उध्देश्यः– समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए गुणात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान करना।
विद्या में उच्च नैतिक मूल्य, व्यक्तित्व विकास, अत्मविश्वास तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं निष्ठा का भावना जागृत करने हेतु वातावरण बनाना।
कल्याणकारी एवं समता मूलक समाज के सतत् उन्नयन के लिए शिक्षा के सद्पयोग से विदय् को दक्षता प्रदान करना एवं प्रतिभाओं को आगे लाना।कल्याणकारी एवं समता मूलक समाज के सतत् उन्नयन के लिए शिक्षा के सद्पयोग से विदय् को दक्षता प्रदान करना एवं प्रतिभाओं को आगे लाना।।
महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर- शैक्षणिक कार्यक्रमों की दिशा विद्यार्थियों को समाज के नव-निर्माण, समानता के अधिकार एवं गरिमामय व्यक्तित्व की सीख देने की ओर क्रेन्द्रित होगी ताकि समुचित शिक्षा के विद्यार्थी एवं सुसंस्कृत, उत्तरदायी, संवेदनशील व्यक्ति तथा देश के श्रेष्ठ नागरिक बन सकें।