प्रिय विद्यार्थियों,
सत्र 2019-20 हेतु जैन महाविद्यालय भिण्ड परिवार की ओर से मैं आपका स्वागत करता हॅू। शिक्षा जगत में भिण्ड अंचल की की पहचान मध्यप्रदेश में ही नहीं वरन् पूर उत्तर भारत में एक भिन्न रूप में है। परिणामत् सब यह मानकर चलते हैं कि भिण्ड का छात्र अपनी योग्यता से नहीं वरन् अन्य माध्यमों से परीक्षा उत्तीर्ण करता है। अतः पूरे राष्ट्रीय परिदृश्य में हमारे छात्र कहाॅ खडे़ है ?
आज सम्पूर्ण देश करवट ले रहा है अब केवल गुणवत्ता का युग है। यदि हमारे अंदर कार्यक्षमता कार्यकुशलता है। तो ही हमारी शैक्षणिक योग्यता को महत्व मिलेगा और इस हेतु हमें जी जान से जुटना होगा। इस अभिभावकों का भी सहयोग लगेगा यह एक लम्बी लड़ाई है जो हम मिलकर ही लड़ सकते हैं। जैन महाविद्यालय भिण्ड का गौरव है। जहाॅ हमारा एक ही लक्ष्य है। सक्षम, कुशल, व सुयोग्य छात्र-छात्राओं का निर्माण इसका उपकरण है। हमारी नियमित कक्षायें जिसके निर्माता हैं भिण्ड के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक।
मानव निर्माण के इस मंदिर में आपका स्वागत है।
(श्रीमती अनीता जैन)
प्राचार्य